Finance Commission of India Hindi | भारत का वित्त आयोग

नमस्कार दोस्तों studyknown ब्लॉग पर आपसभी का स्वागत है। दोस्तों आजके ब्लॉग पोस्ट पर हम Finance Commission of India यानि भारत का वित्त आयोग के बारे में जानने वाले है। भारत में वित्त आयोग का गठन 1951 में हुआ है।

और, भारत के राष्ट्रपति हर पांच साल में वित्त आयोग क्या गठन करते है। और, Article 270, 273, 275 तथा 280 में वित्त आयोग को वर्णन किया गया है। दोस्तों आगे इन पोस्ट में वित्त आयोग के बारे में और भी विस्तार से जानेंगे। चलिए सबसे पहले Finance Commissioner के बारे में जानते है।

इन पोस्ट को भी पड़े – High Court of India Hindi

Describe the qualifications of members in the post of Finance Commission of India

  • दोस्तों वित्त आयोग में एक अध्यक्ष और चार सदस्यों होते है।
  • जिन्हे, शपथ भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिलवाये जाते है।
  • और, वित्त आयोग में अध्यक्ष होने के लिए एक व्यक्ति को,
  • सार्वजनिक मामलो में अनुभव होने की योग्यता होना जरूरी होता है।
  • और, बाकि चार सदस्यों को उच्च न्यायालय की,
  • न्यायाधीश द्वारा नियुक्ति किया जाता है।
  • इसके साथ, उन सदस्यों को अर्थशास्त्र की ज्ञान होना भी जरूरी होता है।
  • तथा, वित्तीय मामलो एवं प्रशासनिक मामलो में भी ब्यापक अनुभव होने आवश्यक है।
  • और, इन वित्त आयोग के सदस्यों में से दो सदस्य पूर्ण कालीन सदस्य होते है,
  • जबकि दो सदस्य अंशकालीन सदस्य के रूप में रहते हैं।  

Disqualification from being a member

  • वित्त आयोग में एक सदस्य को अयोग्य ठहराया जा सकता है,
  • यदि वह सदस्य मानसिक रूप से अस्वस्थ हो।
  • तथा, उन्हें एक अनैतिक अपराध के लिए दोषी ठहराया गया हो।
  • और, उनके वित्तीय और अन्य हित ऐसे हैं कि,
  • यह आयोग के सुचारू कामकाज में बाधा डालते हैं तो,
  • सदस्य को अयोग्यता ठहराया जा सकता है।

Function | वित्त आयोग का कार्य

  • राष्ट्रपति को केंद्रीय और राज्य के बीच करों (Tax) की शुद्ध आय के लिए,
  • आधार की सिफारिश करना वित्त आयोग की ऊपर होता है।
  • और, राज्य के वित्त आयोग द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर राज्य में,
  • पंचायतों तथा नगरपालिकाओं के संसाधनों के पूरक के लिए,
  • राज्य के कोष को बढ़ाने के लिए आवश्यक उपायों के रूप में,
  • राष्ट्रपति को सिफारिशें करने का काम भी वित्त आयोग करता है।
  • और, ध्वनि वित्त के हित में वित्त आयोग को संदर्भित किसी अन्य मामले पर,
  • राष्ट्रपति को सलाह देना का काम भी वित्त आयोग करता है।    
  • तथा, असम, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में,
  • जूट उत्पादों पर निर्यात शुल्क की व्यवस्था में,
  • भुगतान किए जाने की मात्रा को सुझाव देना का काम भी वित्त आयोग करता है।  
  • इसके साथ, वित्त आयोग अपनी सिफारिशें राष्ट्रपति को सौंपता है,
  • जो आम तौर पर केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार किए जाते हैं।
  • और, वित्त आयोग की सिफारिशें पांच साल की अवधि के लिए लागू होती हैं।

Resign | Reappointment

  • वित्त आयोग में प्रत्येक सदस्य भारत के राष्ट्रपति के आदेश में,
  • निर्दिष्ट समय अवधि के लिए अपने पद पर बने रह सकते है।  
  • और, राष्ट्रपति के द्वारा ही संबोधित एक पत्र के माध्यम से,
  • सदस्य को अपने कार्यालय से इस्तीफा दे दिया जाता है।
  • तथा, राष्ट्रपति द्वारा ही फिर से किसी सदस्य को,
  • पुनर्नियुक्ति किया भी जा सकता है। 
Finance Commission of India
Finance Commission of India
Salaries and allowances
  • वित्त आयोग के सदस्य आयोग को पूर्णकालिक,
  • या अंशकालिक सेवा प्रदान करते है,
  • और, सदस्यों को केंद्र सरकार द्वारा किए गए,
  • प्रावधानों के अनुसार ही वेतन और भत्ते दिए जाते है।
Key recommendations of the 14th Finance Commission of India
  • इस आयोग के प्रमुख Dr. Y. V Reddy जी के कुछ प्रमुख सिफारिशें,
  • जैसे, सबसे पहले केंद्र और राज्यों के संयुक्त ऋण के लिए,
  • हर तरह के घरेलू उत्पाद का 62% का लक्ष्य प्राप्त करना।
  • तथा, केंद्रीय कर की कुल आय में राज्यों की हिस्सेदारी में 42% की बढ़ोत्तरी करना,
  • जो की पिछले 13 वें वित्त आयोग की सिफारिश से 10 प्रतिशत अधिक है।
  • इसके साथ, राजस्व घाटे को उत्तरोत्तर कम और समाप्त करने की कोशिश। 
  • तथा, 2017-18 तक राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 3% तक कम किया जाना है।
  • और, मध्यम अवधि की राजकोषीय योजना (MTFP) को सुधारना चाहिए।
  • तथा, केंद्र एवं राज्यों दोनों में मॉडल GST को लागू करने के लिए,
  • ‘ग्रैंड बार्गेन’ (‘Grand Bargain’) का समापन करना चाहिए।
  • और, राज्यों को समयबद्ध तरीके से बिजली क्षेत्र में,
  • घाटे की समस्या का समाधान करना भी जरूरी है।  
Chairman’s list of Finance Commissioners of India
Sl. NoConstitutedChairmanReport Implementation Year
11951K.C Niyogi1952 – 1957
21956K. Santhanam1957 – 1962
31960A.K. Chanda1962 – 1966
41964Dr. P.V Rajamannar1966 – 1969
51968Mahavir Tyagi1969 – 1974
61972Brahmanand Reddy1974 – 1979
71977J.M Schelet1979 – 1984
81983Y.B. Chavan1989 – 1995
91987N.K.P Salve1989 – 1995
101992K.C. Pant1995 – 2000
111998A.M. Khusro2000 – 2005
121 Nov. 2002C. Rangarajan2005 – 2010
13Nov. 2007Dr. Vijay L. Kelkar2010 – 2015
142013 Dr. Y. V Reddy2015 – 2020
152017N. K. Singh2020 – 2025
    
    

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Finance Commission of India की यह पोस्ट पड़कर आपसभी को अच्छा लगा हो। यदि यह पोस्ट आपसभी को पसंद आया है तो कृपया इन पोस्ट को facebook, twitter, pinterest और Instagram जैसे Social Sites पर Share करे। और, यह पोस्ट पड़ने के लिए आपसभी का धन्यवाद।

इसके साथ इन पोस्ट से जुडी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्न में दिए गए है कृपया इसे पड़े।

Most Important Question and Answer about in this post

1. केलकर टास्क फोर्स की सिफारिश से संबंधित है:

a. विदेशी निवेश

b. व्यापार

c. करों (Taxes)

d. बैंकिंग

Ans. c. करों (Taxes)

2. निम्नलिखित में से कौन सा समवर्ती सूची का विषय है?

a. आपराधिक मामले

b. रेडियो और टेलीविजन

c. पुलिस

d. विदेश मामले

Ans. a. आपराधिक मामले

3. वित्त आयोग मुख्य रूप से राष्ट्रपति के बारे में सिफारिश करने से संबंधित है:

a. राज्‍यों को दी जाने वाली सहायता अनुदान का सिद्धांत

b. केंद्र और राज्यों के बीच करों की शुद्ध आय वितरित करना

c. a और b दोनों

d. a और b दोनों नहीं

Ans. c. a और b दोनों

4. भारत के संविधान अनुच्छेद 249 से संबंधित है?

a. संसद की प्रशासनिक शक्तियाँ

b. राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियां

c. राज्य सूची में एक मामले के संबंध में संसद की विधायी शक्तियां

d. लोकसभा का विघटन

Ans. c. राज्य सूची में एक मामले के संबंध में संसद की विधायी शक्तियां

5. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारतीय संसद अवशिष्ट शक्तियों के तहत कानून बना सकती है?

a. अनुच्छेद 250

b. अनुच्छेद 248

c. अनुच्छेद 251

d. अनुच्छेद 249

Ans. b. अनुच्छेद 248  

6. भारत में पहली बार धन कर कब लागू किया गया था?

a. 1991

b. 1976

c. 1957

d. 1948

Ans. c. 1957    

Finance Commission of India Related Question and Answer

1. वित्त आयोग क्या है?

a. केंद्र की देखरेख के लिए एक स्थायी निकाय – राज्य वित्तीय संबंध

b. सरकार के लिए वार्षिक बजट तैयार करने के लिए एक संगठन

c. केंद्र – राज्य वित्तीय संबंधों की समीक्षा करने के लिए,

हर पांच साल में राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त एक संवैधानिक निकाय

d. पांच-वर्षीय योजनाओं के वित्तपोषण के लिए,

वित्तीय संसाधनों का पता लगाने के लिए एक संगठन

Ans. c. केंद्र राज्य वित्तीय संबंधों की समीक्षा करने के लिए,

हर पांच साल में राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त एक संवैधानिक निकाय

2. वित्त आयोग की नियुक्ति किस उद्देश्य से की जाती है?

a. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को लाभ कमाने के उपायों की सिफारिश करना

b. गैर-योजना राजस्व के पुनर्गठन के सिफारिश करने के लिए

c. कर लगाने के लिए

d. विदेशी मुद्रा कमाने के लिए

Ans. b. गैर-योजना राजस्व के पुनर्गठन के सिफारिश करने के लिए

3. भारत में वित्त आयोग का प्राथमिक कार्य निम्नलिखित में से है:

a. वित्तीय मामलों पर राष्ट्रपति को सलाह दें

b. केंद्र और राज्य के बीच राजस्व का वितरण

c. केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों को धन आवंटित करें

d. वित्तीय मामलों पर राष्ट्रपति को सलाह दें

Ans. b. केंद्र और राज्य के बीच राजस्व का वितरण

4.  निम्नलिखित में से किस प्राधिकरण ने भारत के समेकित कोष से,

राज्यों को राजस्व की सहायता अनुदान के सिद्धांतों की सिफारिश की है?

a. केंद्रीय वित्त मंत्रालय

b. वित्त आयोग

c. लोक लेखा समिति

d. इंटर – स्टेट काउंसिल

Ans. b. वित्त आयोग

5. किस अनुच्छेद में वित्त आयोग का गठन किया गया है?

a. अनुच्छेद 282

b. अनुच्छेद 280

c. अनुच्छेद 275

d. अनुच्छेद 251

Ans. b. अनुच्छेद 280 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *