Advocate General of India Hindi | भारत में राज्य के महाधिवक्ता

नमस्कार दोस्तों studyknown ब्लॉग पर आपसभी का स्वागत है। दोस्तों आजके ब्लॉग पोस्ट पर हम Advocate General of India यानि भारत के महाधिवक्ता के बारे बारे में जानेंगे। दोस्तों भारत के प्रत्येक राज्य में एक महाधिवक्ता (Advocate General) होते है। और, भारत के ‘महान्यायवादी’ (Attorney General of India) की तरह ही सामान कार्य ‘महाधिवक्ता’ राज्य के लिए करते है। दोस्तों आगे इस पोस्ट में ‘महाधिवक्ता’ के बारे में ओर भी महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानने का प्रयास करेंगे।    

इन पोस्ट को भी पड़े – how many seats in legislative assembly India Hindi

Appointment of Advocate General of India

  • दोस्तों सबसे पहले महाधिवक्ता बनने के लिए,
  • एक व्यक्ति को भारत का नागरिक होना आवश्यक होता है।
  • और, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 165 के अनुसार,
  • राज्यपाल द्वारा ही महाधिवक्ता की नियुक्ति की जाती है।
  • इसके सात, जो व्यक्ति महाधिवक्ता होते है,
  • उन्हें उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश को,
  • नियुक्त करने की जो योग्यता होती है,
  • वही योग्यता महाधिवक्ता बनने के लिए,
  • एक व्यक्ति में होता जरुरी होता है।
  • इसके अलावा, वह व्यक्ति को दस साल के लिए एक,
  • न्यायिक कार्यालय में कार्यरत होना चाहिए,
  • या दस साल के लिए एक उच्च न्यायालय के,
  • एक वकील के रूप में कार्य करना जरूरी होता है।
  • और, नियुक्ति के बाद राज्यपाल के अनुसार ही,
  • महाधिवक्ता राज्य के लिए कार्य करता है।
  • तथा, राज्यपाल के पास ही महाधिवक्ता को,
  • पद से हटाएँ जाने की शक्ति भी होती है।  
  • इसके अलावा, महाधिवक्ता राज्य का,
  • सर्वोच्च विधि अधिकारी भी होते है।
  • और, उनके पास उच्च न्यायालय का,
  • मुख्य न्यायधीश बनने का भी क्षमता प्राप्त होता है।

महाधिवक्ता की कार्य | function

  • महाधिवक्ता राज्य प्रमुख को विधि संबंधी सलाह देने का कार्य करता है।
  • और, महाधिवक्ता को राज्य विधान सभा तथा विधान परिषद में,
  • भाग लेने तथा बोलने क्या अधिकार प्राप्त होता है।
  • लेकिन,उन्हें वोट करने का अधिकार नही होते है।
  • और, अनुच्छेद 177 में इसका वर्णन किया गया है।
  • इसके साथ, महाधिवक्ता को भी विधानमंडल के सदस्यों के जैसा मिलने वाले,
  • सभी वेतन, भत्ते तथा विशेषाधिकार प्राप्त होते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Advocate General of India की यह पोस्ट आपसभी को अच्छा लगा हो, यदि यह पोस्ट आपसभी को पसंद आया है तो, कृपया इन पोस्ट को facebook, twitter, pinterest और इंस्टाग्राम जैसे Social Sites पर Share करे और यह पोस्ट पड़ने के लिए आपसभी का धन्यवाद।

इसके साथ इस पोस्ट में भारत के आजादी से प्रारंभ होकर वर्तमान तक सभी महाधिवक्ता की सूची को निम्न में दिए गए है। कृपया इसे भी पड़े।

Advocate General of India

राज्य अनुसार भारत के सभी महाधिवक्ता के नाम

Serial NumberStatesमहाधिवक्ता के नाम
1ASSAMRamesh Chandra Borpatra Gohain
2NAGALANDK. N. Balagopal
3MANIPURNaorem Kumarjit Singh
4MIZORAMBiswajeet Deb
5MEGHALAYAAmit Kumar
6TRIPURAArun Kanti Bhowmik
7ARUNACHAL PRADESHNilay Ananda Dutta
8SIKKIMVivek Kohli
9WEST BENGALKishore Dutta
10BIHARLalit Kishore
11UTTAR PRADESHRaghvendra Singh
12JHARKHANDRajiv Ranjan
13CHHATTISGARHSatish Chandra Verma
14ODISHAAshok Parija
15TELANGANAB. S. Prasad
16ANDHRA PRADESHSubrahmanyam Sriram
17TAMIL NADU Vijay Narayan
18KERALAC. P Sudhakara Prasad
19KARNATAKAPrabhuling K. Navadagi
20GOADevidas Pangam
21MAHARASTRAAshutosh Kumbhakoni
22MADHYA PRADESHShashank Shekhar (acting)
23RAJASTHANMahendra Singh Singhvi
24GUJARATKamal Trivedi
25HARYANABaldev Raj Mahajan
26PUNJABAtul Nanda
27JAMMU & KASHMIRDC Raina
28HIMACHAL PRADESHAshok Sharma
29UTTRAKHANDS. N. Babulkar
   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *