Parts of Indian Constitution Hindi|भारतीय संविधान के अंग

Parts of Indian Constitution की यह पोस्ट में आपसभी का स्वागत है। इस पोस्ट में हम भारत की संविधान से जुड़ी सभी भागो (Parts) के बारे में जानेंगे। भारतीय संविधान में पच्चीस भाग (25 parts) है। और, संविधान के हर एक भाग में संघ तथा क्षेत्र से लेकर कई विषय के बारे में वर्णन है। जिसमे  भाग (Part) – I में (अनुच्छेद 1 से अनुच्छेद 4 के मध्य में) संघ तथा क्षेत्र के विषय के बारे में वर्णन है। और, भाग – II  में (अनुच्छेद 5 से अनुच्छेद 11 में) नागरिको के विषय के बारे में वर्णन है।

Part – III of the Indian Constitution

  • Part – III में मौलिक अधिकार को (अनुच्छेद 12 से अनुच्छेद 13 के मध्य) में वर्णन किया गया है।
  • तथा, इस भाग में कई अधिकारों के बारे में वर्णन है।
  • जैसे, समानता का अधिकार को (अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18 के मध्य में ) रखा गया है।
  • इसके साथ, स्वतंत्रता का अधिकार को (अनुच्छेद 19 – 22) में वर्णन किया गया है। 
  • और, शोषण के खिलाफ अधिकार को (Article 23 – 24) में  तथा धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार को (Article 25 – 28) में वर्णन किया गया है। 
  • तथा, सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार को (अनुच्छेद 29 – 30) में और कुछ कानूनों की बचत अधिकार को (अनुच्छेद 31A, 31B और 31C) में बताया गया है।
  • और, संवैधानिक उपचार का अधिकार को (अनुच्छेद 32 – 35 के मध्य) में वर्णन किया गया है।

इन पोस्ट को पड़े Schedule of india

‘’Part – IV’’              

(भारतीय संविधान के भाग – IV)
  • भाग – IV में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत को (अनुच्छेद 36 – 51) के मध्य में बताया गया है।

 ‘’Part – IV A of Indian Constitution’’          

(भारतीय संविधान के भाग – IV A)
  • भाग –  IV A में (अनुच्छेद – 51 A) मौलिक कर्तव्य के बारे में वर्णन है।
  • ध्यान दें, भाग – IV A को 1976 में भारत की संविधान के तहत 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़ा गया है।

Part – V  (भारतीय संविधान के भाग – V)

  • और, भाग – V में संगठन (Union) के विषय के बारे में वर्णन किया गया है।  
  • इसके साथ, इस भाग में अध्याय – I (Chapter – I) में भारत की राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के बारे में अनुच्छेद 52 – 74) में वर्णन है।
  • तथा, भारत का महान्यायवादी का वर्णन (अनुच्छेद – 76) में है। 
  • इस भाग के अध्याय – II (Chapter – II) में संसद के विषय को (Article 79 – 122) में बताया गया है।  
  • और, अध्याय – III (Chapter – III) में राष्ट्रपति की विधायी शक्तियां के बारे में (अनुच्छेद 123) में वर्णन है।
  • तथा, अध्याय – IV (Chapter – IV) में केंद्रीय न्यायपालिका को (अनुच्छेद 124 – 144) में बताया गया है।
  • इस भाग में अध्याय – V (Chapter – V) में भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक को (Article 148 – 149) में  वर्णन किया गया है।
Parts of Indian Constitution
Parts of Indian Constitution

‘’Part – VI of Indian Constitution’’             

(भारतीय संविधान के भाग – VI)
  • भाग – VI  को (Article 152 – 237) में  राज्य  के बारे में वर्णन है।

ध्यान दें,

भारत की संविधान के 7 वें संशोधन अधिनियम में 1956 को भाग – VII में (भाग – B में राज्यों से निपटने के प्रक्रिया को हटाया गया है)

Part – VIII, IX and IX A, IX B, X, XI, XII, XIII of Indian Constitution  

  • भाग – VIII में (अनुच्छेद 239 – 241) केंद्र शासित प्रदेश के बारे में बताया गया है।
  • तथा , भाग – IX में (अनुच्छेद 243 – 243-O के मध्य में) पंचायत के बारे में वर्णन है।  
  • और, भाग – IX A में (अनुच्छेद 243 – P से अनुच्छेद 243 – ZG के मध्य में) मुनिसिपलिटी के बारे में वर्णन है।  
  • भाग – IX B में (Article 243 ZH – 243 ZT) में Co-operative Societies के बारे में वर्णन है।
  • और,  इसी भाग को 97 वें संशोधन अधिनियम (2011) द्वारा जोड़ा गया था।
  • भाग (Part) – X में (अनुच्छेद 244 – 244 A) Tribal क्षेत्रों और अनुसूची (The Scheduled) के बारे में वर्णन है।
  • भाग (Part) – XI में (अनुच्छेद 245 – 263) संघ तथा राज्य के संबंध (Relationship) के बारे में वताये गए है।
  • Part – XII में (अनुच्छेद 264 – 300) वित्त, संपत्ति, ठेकेदार तथा संघ और राज्य के विच राजस्व का वितरण के बारे में वर्णन है।
  • और, इस भाग के (अनुच्छेद – 300) में संपत्ति का अधिकार के बारे में बताया गया है।
  • Part – XIII में (अनुच्छेद 301 – 307) वाणिज्य, संभोग और भारत में वेपार के बारे में वर्णन है।
Indian Constitution Part – XIV, XIV A, XV, XVI, XVII, XVIII, XIX, XX, XXI, XXII and OX A
  • भाग – XIV में (अनुच्छेद 309 – 323) में संघ और राज्यों के तहत सेवा के बारे में कहा गया है।
  • तथा, भाग – XIV A में (अनुच्छेद 323 A – 323 B) के मध्य में न्यायाधिकरण के विषय के बारे में बताया गया है।
  • और, भाग – XV में (अनुच्छेद 324 – 329) के तहत भारत में चुनाव के बारे में वर्णन है।
  • Part – XVI में (अनुच्छेद 330 – 342) में कुछ वर्गों के लिए विशेष प्रावधान का वर्णन है।
  • Part – XVII में (अनुच्छेद 343 – 351) के तहत आधिकारिक भाषा के बारे में वर्णन है।
  • तथा, भाग – XVIII में (अनुच्छेद 352 – 360) में आपातकालीन प्रावधान के बारे में वर्णन किया गया है।
  • और, भाग – XIX में (अनुच्छेद 361 A – 365) के मध्य में कई तरह के ‘संविधानिक विषय’ के बारे में वर्णन है।
  • भाग (Part) – XX में (अनुच्छेद 368) में भारतीय संविधान संशोधन के बारे में वर्णन है।
  • तथा, भाग – XXI में (अनुच्छेद 369 – 392) में अस्थायी, संक्रमणकालीन और विशेष प्रावधान राज्य की विशेष स्थिति के बारे में वर्णन है।
  • Part – XXII में (अनुच्छेद 393 – 395) लघु शीर्षक, प्रारंभ का प्रकार और हिंदी में आधिकारिक पाठ के बारे में वर्णन है। 
  • और, भाग OX – A को 74 वें संशोधन अधिनियम द्वारा 1992 में जोड़ा गया है।

दोस्तों आशा करती हूँ Parts of Indian Constitution की यह पोस्ट पड़कर आपसभी को अच्छा लगा हो। यदि यह पोस्ट से आपसभी को जरुरी जानकारी प्राप्त हुई हो तो कृपया इस पोस्ट को Fcebook, twitter, pinterest और Instagram Social sites पर Share करे। और, यह पोस्ट पड़ने के लिए आपसभी का धन्यवाद।

और, इस पोस्ट में ”Parts of Indian Constitution” से जुड़ी हुई कुछ Objective प्रश्न और उत्तर जोड़े गए है। और, इसके साथ भारत की संविधान से जुड़ी कुछ  ”जरूरी अनुच्छेद” के प्रश्न और उत्तर भी इस पोस्ट में जोड़े गए है। इसे भी पड़े

Most Important Question and Answer about Indian Article and Parts of Indian Constitution
  1. संवैधानिक संशोधन की विधि को निम्नलिखित में कौनसी अनुच्छेद में प्रदान की गई है?

a. अनुच्छेद 378

b. अनुच्छेद 358

c. अनुच्छेद 348

d. अनुच्छेद 368

Ans. d. अनुच्छेद 368

2. भारत के संविधान के कोनसी अनुच्छेद में राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों से संबंधित हैं?

a. 30 से 45

b. 36 से 51

c. 26 से 41

d. 40 से 55

Ans. b. 36 से 51

3. भारत के संविधान के अनुच्छेद 340 में सुधार के लिए शर्तों की जांच के लिए एक किस प्रकार आयोग की नियुक्ति का प्रावधान है?

a. सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग

b. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति

c. शैक्षिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग

d. सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग

Ans. d. सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग

4. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है?,

’14 वर्ष से कम उम्र के किसी बच्चे को किसी कारखाने या खानों में काम करने के लिए नियुक्त नहीं किया जाएगा,

या किसी अन्य खतरनाक रोजगार में नहीं लगाया जाएगा’

a. अनुच्छेद 368

b. अनुच्छेद 45

c. अनुच्छेद 24

d. अनुच्छेद 330

Ans. c. अनुच्छेद 24

5. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद प्रदान करता है,

कि बाहरी आक्रमण और आंतरिक अशांति के खिलाफ प्रत्येक राज्य की रक्षा करना संघ का कर्तव्य होगा ’?

a. अनुच्छेद 275

b. अनुच्छेद 325

c. अनुच्छेद 215

d. अनुच्छेद 355

Ans. d. अनुच्छेद 355

Another Objective Important Question of ”Article” of Indian Constitution

1.भारत के संविधान के निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद कहता है,

कि प्रत्येक राज्य की कार्यकारी शक्ति संघ के कार्यकारी शक्ति के अभ्यास को बाधित या पूर्वाग्रह नहीं करने के लिए इतनी कवायद होगी?

a. अनुच्छेद 358

b. अनुच्छेद 215

c. अनुच्छेद 258

d. अनुच्छेद 355

Ans. b. अनुच्छेद 215

2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाया जा सकता है?

a. अनुच्छेद 356

b. अनुच्छेद 76

c. अनुच्छेद 61

d. अनुच्छेद 75

Ans. c. अनुच्छेद 61

3. भारत के संविधान के तहत कौनसी अनुच्छेद में वित्त आयोग का गठन किया जाता है?

a. अनुच्छेद 282

b. अनुच्छेद 280

c. अनुच्छेद 275

d. इनमे से कोई नहीं

Ans. b. अनुच्छेद 280

4. संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह प्रदान करता है,

कि शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृशक्ति में शिक्षा के लिए पर्याप्त सुविधा प्रदान करना हर राज्य का प्रयास होगा?

a. अनुच्छेद 350 A

b. अनुच्छेद 350

c. अनुच्छेद 349

d. अनुच्छेद 351

Ans. a. अनुच्छेद 350 A

5. संवैधानिक प्रावधान में से कौन सा कानून के अधिकार के बिना न तो ‘कर’ लगाया जा सकता है और न ही एकत्रित किया जा सकता है?

a. अनुच्छेद 266

b. अनुच्छेद 300

c. अनुच्छेद 265

d. अनुच्छेद 368

Ans. c. अनुच्छेद 265

Coding and Decoding Related Question and Answer about ”Article” of Indian Constitution
  1. सूची -II (प्रावधान) के साथ सूची -I (भारतीय संविधान के लेख) का मिलान करें और सूचियों के नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें-
Article Question

Ans. A

2. सूची – I (अनुच्छेद) सूची – II (प्रावधानों) के साथ और सूची के नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें –

Article coding Question

Ans. D

3. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा ठीक से मेल खाता है,

parts of Indian Constitution
Parts of Indian Constitution

Ans. B

4. सूची – I (भारतीय संविधान के लेख) सूची- II (प्रावधान) के साथ और सूचियों के नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर का चयन करें।

Provision Related Image
Provision Related Image

Ans. A

Another Important Coding Related Question about the ”Article” of Indian Constitution
  1. List – I (भारतीय संविधान के भाग ) List – II (प्रावधान) के साथ और नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर का चयन करें-
Coding Question
Coding Question

Ans. A

2. List – I (संविधान में अनुसूची) with List – II (विषय) के साथ के कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें –

Scheduled
Scheduled

Ans. A

3. सूची – I (भारत के संविधान के लेख) सूची – II (प्रावधान) और सूचियों के नीचे दिए गए कोडों का सही उत्तर का चयन करें –

Parts of Indian Constitution
Parts of Indian Constitution

Ans. A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *