New Education Policy 2020 India Hindi | नई शिक्षा नीति 2020

नमस्कार दोस्तों studyknown ब्लॉग पर आपसभी का स्वागत है। दोस्तों आजके ब्लॉग post पर हम भारत की New Education Policy 2020 यानि नई शिक्षा नीति के बारे में जानने वाले है। दोस्तों भारत की नई शिक्षा नीति 34 वर्ष पुरानी है। और, भारत की ”राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 1986” को पुनः प्रतिस्थापित किये जाने की उद्देश्य से ही यह नई शिक्षा नीति को तैयार किया गया है।

नई शिक्षा नीति के लिए June 2017 में पूर्व Indian Space Research Organization यानि ISRO के प्रमुख डॉ. कृष्णस्वामी कस्तूरीरंगन (Krishnaswamy Kasturirangan) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था। और, इसी समिति द्वारा May 2019 में भारत की नई ”राष्ट्रीय शिक्षा नीति” के लिए एक Draft प्रस्तुत किया गया था। जिसके फलस्वरूप नई शिक्षा नीति 2020 को लाया गया है। और, यह शिक्षा नीति को 2022 तक लागु करने की तैयारी में सरकार काम कर रही है।

इन पोस्ट को पड़े – Agriculture Reform Bill 2020 India Hindi

Introduction of India’s New Education Policy 2020

  • दोस्तों भारत में सबसे पहले शिक्षा नीति को इंदिरा गांधी सरकार द्वारा वर्ष 1968 में लाया गया था।
  • उसके बाद 1986 में ही इंदिरा गांधी के पश्चात राजीव गांधी सरकार द्वारा दूसरी शिक्षा नीति आई थी,
  • जिसे बाद में Pamulaparthi Venkata Narasimha Rao ने 1992 में संशोधित किया था।
  • और, 34 वर्ष बाद आई यह नई शिक्षा नीति में स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक कई बड़े बदलाव किए गए है।
  • जिससे बच्चो पर से Board Exam की Pressure को कम किया जायेगा,
  • और, इसके साथ उच्च शिक्षा में भी विनियामक (Regulator) होगा।
  • अर्थात, किसी कारन के बजह से अगर पढ़ाई बीच में छूट भी जाए तो बेकार नहीं होगी।
  • क्यों की अब उच्च शिक्षा में एक साल की पढ़ाई पूरी होने पर Certificate दिया जायेगा,
  • और, दो साल की पढ़ाई Complete होने पर Diploma दिया जायेगा।
  • और, इस नई शिक्षा नीति को Develop करने की उद्देश्य से ही भारत सरकार ने भी,
  • अपने शिक्षा खर्चा को 4% से बढ़ाकर GDP का 6% करने की योजना बनाई है। 
  • दोस्तों जैसे की आप जानते है की भारत में पहले शिक्षा मंत्रालय,
  • Ministry of Human Resource Development यानि MHRD के अंतर्गत आता था।
  • लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत इसका नाम बदलकर Shiksha Mantralaya रख दिया गया है।
  • जिसे Ministry of Education भी कहा गया है।
  • और, भारत में पहले 10+2 की जो शिक्षा नीति थी उसे बदलकर अब 5+3+3+4 कर दिया गया है।
  • दोस्तों अब सवाल यह है की 5+3+3+4 हे क्या ?
  • चलिए इसे समझते है, आसान भाषा में और जानने की कोशिश करते है।   

Initial 5 years | नई शिक्षा नीति की पहले 5 साल

  • सबसे पहले 10+2 का मतलब यह था की 12 साल State Government की निगरानी में पढ़ाई के बाद,
  • किसी University की Degree लेना आबश्यक होती थी।
  • यानि शुरुवाती दौर पर 6 वर्ष की आयु से कक्षा आरंभ होती थी और सरकार 12 वीं तक निगरानी करती थी।
  • लेकिन New Education Policy 2020 के तहत अब सरकार 15 साल तक शिक्षा का पर्यवेक्षण करेगी।   
  • इसीलिए अब स्कूल में पहले 5 साल के लिए एक Foundation Stage बनाया जायेगा,
  • जिसमे 3 वर्ष की आयु में ही स्कूल में भर्ती कर दिया जायेगा,
  • और स्कूल में पढ़ाई अगले 5 साल तक चलेगी, इसीलिए इसे 5 कहा गया है।
  • और, यह 5 साल को दो भाग में बाटा गया है,
  • जिसमे शुरुवाती 3 वर्ष की आयु में स्कूल भेजा जायेगा,
  • और, जिसमे play School शामिल होगा।
  • और, स्कूल में 3 साल ख़तम होने के बाद अगले 2 साल में,
  • सबसे पहले ‘’कक्षा एक’’ में भेजा जायेगा, उसके बाद ‘’कक्षा दो’’ में जाने की पक्रिया होगी।   
New Education Policy 2020
New Education Policy 2020

Next +3 Years

  • दोस्तों ”कक्षा एक” और ”कक्षा दो” के बाद अब अगले 3 साल में ”कक्षा तीन” से ”कक्षा पांच” तक की पढ़ाई होगी,
  • जिसे प्रारंभिक चरण (Preparatory Stage) कहा गया है।
  • और, इस Stage में बच्चो को कुछ Activity के साथ पाठ्यक्रम को पढ़ाया जायेगा।
  • जिसमे धीरे धीरे पढ़ाई को आगे बढ़ाने का प्रयास शिक्षक द्वारा किया जयेगा।
  • इसके साथ नई शिक्षा नीति की समिति ने इस Stage में,
  • Regional Language या National Language में पढ़ाई जाने की भी बात कही है।
  • क्यों की इस Stage में अपनी भाषा में सीखने की समता सबसे ज्यादा होती है।
  • इसके साथ ”कक्षा तीन” से परीक्षा देने की पक्रिया भी प्रारंभ होगी,
  • जो शुरुवाती 5 साल की Foundation Stage में नहीं था।  
Another Next +3 Middle Years
  • इसके बाद आएगा Middle Stage जो 3 साल का होगा,
  • जिसमे ”कक्षा छह” से “कक्षा आठ” तक की पढ़ाई होगी।
  • और, इस Stage में काफी परिवर्तन किया गया है।
  • जिसमे Computer की Knowledge or Coding सिखाया जायेगा,
  • इसके साथ Vocational / Technical Course भी चलाया जायेगा,
  • जिसमे अपनी रूचि के अनुसार सीखने का प्रयास होगा,
  • Example: खाना बनाना, सिलाई, माली एवं बढ़ई आदि…
  • और, आमतौर पर इसके साथ कला, गणित, एवं विज्ञान जैसे विषयो भी रहेंगी।
  • लेकिन इस विषयो के साथ किसी भी एक Indian Language को पड़ना भी जरुरी होगा।  
Than +4 Years Stage
  • इस Stage की पढ़ाई ”कक्षा नौ” से ”कक्षा बारह-वीं” तक होगी।
  • जिसे कहा जायेगा Secondary Stage यानि माध्यमिक चरण।
  • और, इस चरण में चार साल तक रहना होगा।
  • इस Stage में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की,
  • किसी भी छात्रों को Year की Ending में Exam नहीं देना पड़ेगा।
  • और, इस चरण में हर छह, छह महीने बाद Exam देने की प्रक्रिया होगी, जिसे Semester कहा जाता है।
  • और, यह प्रक्रिया ”कक्षा नौ” से ”कक्षा बारह-वीं” तक चलेगी,
  • यानि चार साल में आठ Semester Exam देने होंगे।
  • इसके साथ इस Stage में छात्रों को अपनी रूचि के अनुसार Subjects को चुनने में भी आज़ादी होगी।
  • क्यों की पुरानी शिक्षा नीति में Class – 10th तक हर छात्रों को एक ही Type का Subjects पड़ने होते थे।
  • और, 10th पास करने के बाद 11th में छात्रों को Arts, Science और Commerce में से किसी एक Stream को लेना पड़ता था।
  • लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत यह पुरानी प्रक्रिया को हटाया गया है।
  • और नई शिक्षा नीति के अनुसार Stream को हटाकर अब Multiple Subject को लाया गया है।
  • जिसमे छात्रों 10th के बाद अपनी मनमुताबिक योग्यता के हिसाब से किसी भी Subject को चुन सकेंगे।
  • और, इसके साथ इस Stage में छात्रों की पढ़ाई की Level भी ”Critical Thinking” रहेगी।
  • यानि छात्रों को रटने की विद्या से मुक्त कर किसी भी Subject पर समझा कर पढ़ाने की कोशिश शिक्षक द्वारा कराया जायेगा।
  • जिससे छात्रों की Brain Develop हो सके और, इस प्रक्रिया में सरकार समय समय पर ध्यानपूर्वक कार्य करती रहेगी।
  • इसके साथ इस Stage में छात्रों को किसी भी Foreign Language को पढ़ने की आज़ादी होगी।
  • जिसमे छात्रों अपनी मर्ज़ी से किसी भी Foreign Language को सिख सकते है।    
Graduation Process
  • दोस्तों 5+3+3+4 की प्रक्रिया complete होने के बाद अब Graduation की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे।
  • नई शिक्षा नीति के अनुसार Graduation अब 4 साल का होगा।
  • इससे पहले पुरानी शिक्षा नीति में Graduation का जो स्वरूप था वह तीन तरीके का था।
  • जैसे की Arts से Graduation करने पर B.A की Degree,
  • और, Science से Graduation करने पर B.Sc की Degree,
  • तथा, Commerce से Graduation करने पर B.Com की Degree दी जाती थी।
  • लेकिन नई शिक्षा नीति में इस प्रकिया को हटा दिया गया है।
  • और, नई शिक्षा नीति के अनुसार अब Graduation के लिए 4 साल की जो Period होंगी,
  • उनमे से 1st Year पास करने पर Certificate दिया जायेगा, और, जिसमे Graduation लिखा रहेगा,
  • इसके साथ 2nd Year पास करने पर Graduation Diploma दिया जायेगा,
  • तथा, 3rd Year पास करने पर Graduation Degree दिया जायेगा।
  • और, 4th Year Complete होने पर Graduation Research Certificate दिया जायेगा।
  • लेकिन दोस्तों इसमें एक जरुरी बात यह है की, सब Certificate में Graduation लिखा रहेगा,
  • जिससे Job पाने के लिए Graduation Certificate कोन सा है यह Confusion होना स्ववाभिक है।
  • इसीलिए Graduation Level वाला अच्छी Job पाने के लिए 3rd Year पास करना आवश्यक होगा।
  • देखा जाए तो नई शिक्षा नीति में एक अच्छी बात यह है की,
  • यदि किसी छात्र की पढ़ाई 1st Year के बाद किसी मज़बूरी के चलते छूट जाये या 2nd Year के बाद छूट जाये तो,
  • वह छात्र दोबारा से अपनी पढ़ाई को उसी Year से शुरू कर सकता है, जिस Year के बाद पढ़ाई छूट गई थी।
  • इससे पहले पुरानी शिक्षा नीति में यह सम्भब नहीं था।
  • अगर किसी भी छात्र की पढ़ाई 1st Year, 2nd Year और 3rd Year के बिच में छूट जाये तो,
  • फिर से उस छात्र को पहले से पढ़ाई करनी होती थी।
Post Graduation Process
  • इसके बाद Post Graduation यानि PG की पढ़ाई के बारे में जानेंगे।
  • दोस्तों पुरानी शिक्षा नीति के अनुसार पहले जो Stream होता था,
  • उसमे M.A, M.Sc और M.Com होता था।
  • लेकिन नई शिक्षा नीति में पुरानी प्रक्रिया को हटा दिया गया है।
  • और, Post Graduation की Syllabus में एक साल या दो साल की प्रक्रिया किया गया है।
  • अर्थात, यदि कोई छात्र 4th Year वाला Graduation Complete किया है तो,
  • उसे एक साल वाला Post Graduation करना होगा।
  • और, यदि 3rd Year वाला Graduation Complete किया है तो,
  • उस छात्र को दो साल वाला Post Graduation करने की प्रक्रिया होगी।
  • और, इसी Education Policy में M.Phil की Degree को ख़तम कर दिया गया है।
  • लेकिन Ph.D की Degree को चार साल कर दिया गया है।
  • और, इसमें कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है।
  • और, यह Graduation, Post Graduation की Syllabus किस तरह का होगा,
  • यह Government आगे चलकर के निर्णय करेगी।
  • और, यह नई शिक्षा नीति में Government ने Just इस Policy के स्वरूप को पेश किया है।
  • इसमें आगे चलकर के और भी परिवर्तन अगर होता है तो Government के द्वारा दिए जाने जानकारी से मालूम पड़ेगा।
  • दोस्तों इसके साथ यह नई शिक्षा नीति भारत के वर्तमान शिक्षा मंत्री ‘’श्री रमेश पोखरियाल निशंक’’ के कार्यकाल में लाई गई है।
  • और, श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी ने 30 May 2019 को भारत के नए शिक्षा मंत्री के रूप में शपथ भी लिए थे।    

दोस्तों उम्मीद करता हूँ New Education Policy 2020 को पढ़कर आपसभी को पसंद आया होगा। यदि यह post को पढ़कर आपसभी को अच्छा लगा है तो कृपया इन पोस्ट को Facebook, twitter, pinterest और Instagram जैसे Social sites पर share करे। और, यह Post पड़ने के लिए आपसभी का धन्यवाद।

           

   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *